Bigg Boss 15: ग्रैंड प्रीमियर के लिए तैयार हैं ‘टाइगर’ सलमान खान,आज रात 9.30 बजे, थीम है जंगल और ‘टाइगर’

मुंबई 

Bigg Boss 15 : सलमान खान एक बार फिर से बिग बॉस 15 के होस्ट बनकर लौट रहे हैं। आज बिग बॉस 15 का ग्रैंड प्रीमियर है। इस बार की थीम है जंगल और ‘टाइगर’ सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस की वाइल्ड राइड पर भेजने के लिए तैयार हैं। बिग बॉस 15 के 13 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं, और वो 13 प्रतियोगी हैं- ​प्रतीक सहजपाल, निशांत भट, उमर रियाज़, डोनल बिष्ट, अफसाना खान, करण कुंद्रा, सिंबा नागपाल, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, अकासा सिंह, साहिल श्रॉफ, विशाल कोटियन और मीशा अय्यर। बिग बॉस की ग्रैंड लॉन्चिंग की पूरी तैयारी हो चुकी है। कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं।  bigg boss grand premiere 1633181064

में दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। इस बार की ‘जंगल’ थीम काफी अलग है। इसके साथ ही ‘विश्वसुंतरी’ पेड़ का एक्सपीरियंस भी काफी अलग होने वाला है, क्योंकि इस पेड़ को दिग्गज अभिनेत्री रेखा अपनी आवाज देंगी। इसके साथ ही बिग बॉस में पहली बार मंच पर सभी कंटेस्टेंट्स साथ नज़र आएंगे। यही नहीं, इन सभी के चेहरे से नकाब भी एक साथ ही हटेगा।

शो का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स स्टेज पर नज़र आ रहे हैं। हालांकि, उनके चेहरे पर मास्क लगा हुआ है, जिसकी वजह से किसी भी सेलेबिट्री को पहचानना मुश्किल है। सभी प्रतिभागी ‘काला चश्मा’ गाने पर थिरकते नज़र आ रहे हैं। इस शो का ग्रैंड प्रीमियर आज रात 9.30 बजे होगा।