रायपुर,
राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वावधान में श्रीराम काव्य पाठ प्रतियोगिता-2021 का भव्य आयोजन 11 सितम्बर को दोपहर 2:00 बजे से श्री राम मंदिर परिसर वी. आई. पी. रॉड रायपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । उक्त कार्यक्रम में 35 प्रतिभाशाली प्रतिभागियों द्वारा श्री राम जी पर आधारित हिंदी, छत्तीसगढ़ी, संस्कृत, एवं छत्तीसगढ़ की अन्य बोलियों पर लिखी हुई ऐसी कोई भी कविता जिसमें श्री राम की महिमा का गुणगान हो ऐसी रचनाओं का काव्य-पाठ किया गया | जिसमें श्री राम जी महिमा, उदारता, शक्ति, शील-सौंदर्य के वर्णन पर आधारित कविताओं का काव्य-पाठ जोश और उल्लास के साथ प्रतिभागियों ने किया । इस कार्यक्रम में हर आयु-वर्ग के प्रतिभागी शामिल हुए | कार्यक्रम की शुरुआत, माँ सरस्वती के आह्वान से तथा श्री राम जी के मूर्ति पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण करके हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में सुर-साधना म्यूजिकल ग्रुप के अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा श्री राम जी की स्तुति गाकर की गई । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वेदप्रकाशाचार्य महंत जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं कार्यक्रम में पं. राघवेंद्र शर्मा जी, महेश कुमार शर्मा, महामंत्री, राष्ट्रीय कवि संगम, उर्मिला देवी ‘उर्मि’, प्रांतीय महामंत्री राष्ट्रीय कवि संगम, शालू सूर्या रायपुर संभाग संयोजिका, श्री राम काव्य-पाठ प्रतियोगिता, संजय शर्मा ‘कबीर’ , जिला अध्यक्ष, राम काव्य-पाठ प्रतियोगिता, डॉ. इंद्रदेव यदु, जिला सचिव, राम काव्य-पाठ प्रतियोगिता, आशीष सिंह ठाकुर ‘अकेला’ प्रतियोगिता संयोजक, राम काव्य-पाठ प्रतियोगिता, अक्षय शर्मा, मीडिया प्रभारी, श्री राम काव्य-पाठ प्रतियोगिता, आदि के उपस्थिति में शानदार तरीके से सपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता के निर्णायकों की भूमिका में श्री राम मूरत शुक्ला जी, डॉ० मीता अग्रवाल जी, डॉ० नर्मदा प्रसाद मिश्र , श्रीमती किरण लता वैद्य जी, डॉ. मधूलिका अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. लक्ष्या सूर्या ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर अनुराग तिवारी और तृतीय स्थान रौशन कुमार और कु. भव्या सूर्या ने प्राप्त किया ।
विजेताओं को क्रमशः प्रथम पुरस्कार 2100 रु. द्वितीय पुरस्कार 1100 रु. एवं तृतीय पुरस्कार 500 रु. के साथ प्रशस्ति-पत्र और स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र भी भेंट किया गया । इस कार्यक्रम में सबलाइम-शॉट्स फोटोग्राफी की संचालिका सुश्री संगीता पाल ने इस अनूठे और गरिमामयी आयोजन के छायाचित्रों की क़ैद कर इसे चिरकाल तक के लिए यादगार बना दिया। यह कार्यक्रम बेहद ही सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विदित हो यह सभी विजेता आगामी प्रांत स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयनित किये गए।