नई दिल्ली
IPL 2021 : आज मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने पंजाब को 186 रन का लक्ष्य दिया है. वो इस लक्ष्य को आसानी से हासिल करते दिख रहे थे. लेकिन तभी मैच ने रोमांचक मोड़ लिया और पंजाब की टीम जीता हुआ मुकाबला हार गई. इस मैच का फैसला अंतिम गेंद पर जाकर हुआ. पूरे मैच में पंजाब हावी रहा. पर राजस्थान ने मैच के आखिरी ओवर में आकर बाजी पलट दी.
राहुल-मयंक की साझेदारी बेकार
पंजाब ने 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बढ़िया आगाज किया. राहुल और मयंक ने जोरदार शुरुआत की. दोनों के बीच 120 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई. लेकिन इस साझेदारी पर पंजाब के मिडिल ऑर्डर ने पानी फेर दिया.
अर्शदीप ने लिए 5 विकेट काम नहीं आया
हारे मैच में पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट लिए. ये IPL में उनका जड़ा पहला पंच था. उन्होंने ये कमाल 4 ओवर में 32 रन देते हुए किया.
कार्तिक बने हीरो
पंजाब पर राजस्थान की रोमांचक जीत के हीरो कार्तिक त्यागी बने. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए. लेकिन सबसे अहम चीज उनकी गेंदबाजी की, ये रही कि उन्होंने आखिरी ओवर में 4 रन डिफेंड किए.
पंजाब ने गंवाया जीता हुआ मैच
राजस्थान और पंजाब के बीच मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. पंजाब की टीम को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब इस पूरे मैच में हावी रहा. पहले उसके गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया. फिर बल्लेबाजी भी जोरदार की. लेकिन आखिरी ओवर में आकर पंजाब की टीम ने घुटने टेक दिए. उन्हें अंतिम ओवर में 4 रन बनाने थे, जो उससे नहीं बने. कार्तिक त्यागी ने राजस्थान के लिए आखिरी ओवर में 4 रन डिफेंड किए और ऐसा करने वाले IPL के दूसरे गेंदबाज बने.