Box Office,
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी मिस्टर अक्षय कुमार ने बीते महीने अपनी नई फिल्म बेल बॉटम रिलीज की थी, जिसने सिनेमाघरों में धीमी शुरुआत की थी लेकिन एक महीना पूरा होते-होते ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है, जो अब कभी नहीं टूट सकता है। मिली जानकारी के अनुसार बेल बॉटम ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से ज्यादा और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से ज्यादा रुपये का कारोबार कर लिया है। अगर दोनों आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो बेल बॉटम की कुल कमाई 50 करोड़ के पार पहुंच गई है।
बेल बॉटम कोरोना वायरस के दौरान ऐसा कारनामा करने वाली पहली फिल्म बन गई है। इससे पहले जितनी भी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, उनमें से किसी ने इतनी धाकड़ कमाई नहीं की है। अगर बात कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बार रिलीज हुई फिल्मों की करें तो बेल बॉटम अकेली ऐसी बॉलीवुड मूवी है, जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके अलावा कोई फिल्म यह कारनामा करने नाकामयाब रही है।
बेल बॉटम की शूटिंग अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस के दौरान ही की थी और इसे तुरंत रिलीज करके उन्होंने मेकर्स को भारी मुनाफा पहुंचाया है। बॉलीवुड की कई ऐसी बिग बजट फिल्में हैं जो अभी तक अटकी पड़ी हैं। इन फिल्मों को लगभग 2 साल से रिलीज नही किया जा सकता है औऱ साल 2021 में कोई उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है।
बेल बॉटम में अक्षय कुमार ने एक भारतीय जासूस का किरदार निभाया है। इस फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और लारा दत्ता जैसी अदाकाराएं अहम किरदारों में नजर आ रही हैं। फिल्म बेल बॉटम में इन सभी अदाकाराओं ने शानदार अदाकारी की है। बेल बॉटम सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शक घर बैठे देख सकते हैं।
caption this pic.twitter.com/sYhuKG2q90
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) September 20, 2021