केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अभिनेता सोनू सूद और उनके संगठन पर 20 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का आरोप लगाए जाने के बाद एक्टर ने सोमवार को कहा कि उनके संगठन का एक-एक रुपया जरूरतमंद और अनमोल जीवन को बचाने के लिए “अपनी बारी का इंतजार” कर रहा है।
छले हफ्ते अपने परिसरों और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ कई बार हुई छापेमारी के बाद पहली बार अभिनेता (48) ने कहा कि वह “कुछ खास मेहमानों” की खातिरदारी में व्यस्थ थे, इसलिए वह पिछले चार दिनों से लोगों की सेवा नहीं कर पाए।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पूरी विनम्रता के साथ मैं वापस आ गया हूं। जीवन को बचाने में आपकी सेवा की खातिर। मेरी यात्रा जारी है। जय हिंद।” अभिनेता और उनके लखनऊ स्थित इंफ्रास्ट्रक्चर ऑर्गनाइजेशन पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी के बाद CBDT ने दावा किया कि ये पाया गया है कि सूद ने “कई फर्जी संस्थाओं से फर्जी तरीके से कई कंपनियों से लोन के रूप में “बेनामी कमाई” की।
“सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है”
CBDT ने “दबंग” के अभिनेता पर विदेशी अंशदान विनियमन कानून (FCRA) के तहत नियम के उल्लंघन करने और विदेशों से चंदा लेने का आरोप लगाया। सूद ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने अपनी “पूरी ताकत और दिल से” देश के लोगों की सेवा में खुद को समर्पित करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा, “आपको हमेशा कहानी का अपना पक्ष बताने की जरूरत नहीं है। ये समय बताएगा। एक अनमोल जीवन बचाने और जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए मेरे संगठन का एक-एक रुपया अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। इसके अलावा कई मौकों पर मैंने मानवीय कारणों के लिए ब्रांडों को मेरी एंडोर्समेंट फीस दान करने के लिए प्रोत्साहित किया है, जो हमें आगे बढ़ाता है।”
“सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है” 💕 pic.twitter.com/0HRhnpf0sY— sonu sood (@SonuSood) September 20, 2021