IPL 2021: RCB vs KKR..9 विकेट से जीता कोलकत्ता….म.प्र. के वेंकट अय्यर ने डेब्यू मैच में बनाएं 41 रन…

नई दिल्ली,

IPL 2021 के UAE वाले एडिशन में आज दूसरा मैच गया और अगर ओवरऑल देखें तो ये इस सीजन का 31वां मुकाबला था. RCB और KKR की टीमें आमने सामने थी. जिसमें KKR ने RCB को 9 विकेट से हरा दिया. RCB ने KKR को 93 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. KKR की जीत के हीरो उसके दोनों ओपनिंग बल्लेबाज और उसके पहले गेंदबाजी में वरूण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल रहे.

KKR के गेंदबाजों का कहर: KKR की ओर से सबसे सफल गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल रहे. वरूण ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए. उनके अलावा आंद्रे रसेल ने भी 3 विकेट 3 ओवर में 9 रन देकर चटकाए. जबकि लॉकी फर्ग्यूसन को 2 विकेट जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को 1 विकेट मिला.

RCB की पारी 92 रन पर खत्म: RCB की टीम KKR के खिलाफ सिर्फ 92 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. RCB की ओर से सबसे ज्यादा 22 रन देवदत्त पडिक्कल ने बनाए. उनके बाद 16 रन एस भरत ने बनाए. वहीं विराट ने अपना 200वां IPL मैच खेलते हुए 5 रन बनाए. जबकि डिविलियर्स खाता भी नहीं खोल सके