चीन ने दौलत बेग ओल्‍डी एयर बेस के पास तक बनाया हाईवे, भारत के लिए बढ़ा खतरा

पेइचिंग,

लद्दाख पर नजरे गड़ाए बैठे चीनी ड्रैगन ने भारतीय वायुसेना के रणनीतिक रूप से बेहद अहम हवाई अड्डे दौलत बेग ओल्‍डी के बेहद पास तक हाईवे बना लिया है। वह भी तब भारत और चीन की सेना की पूर्वी लद्दाख के विवाद वाले कुछ केंद्रों से पीछे हटी है। चीन तनाव में कुछ कमी के बाद भी लगातार पूर्वी लद्दाख में अपने इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को मजबूत करने में जुटा हुआ है जिससे भारत की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है।

एचके पोस्‍ट की खबर के मुताबिक यह चीन के भारत के प्रति वास्‍तविक इरादे को दर्शाता है। अगस्‍त 2021 के ताजा सैटलाइट तस्‍वीरों से पता चला है कि चीन अपने हाईवे का दायरा बढ़ा रहा है। बताया जा रहा है कि इस हाईवे का नाम तैनवेंडियान हाईवे है जो देपसांग के मैदानी इलाके तक आता है। यह इलाका भारत के सबसे ऊंचे एयरफील्‍ड दौलत बेग ओल्‍डी से मात्र 24 किमी दूर है।

पीएलए की पोस्‍ट भारतीय एयरफील्‍ड से मात्र 24 किमी दूर

गत 17 अगस्‍त को लिए गए सैटलाइट तस्‍वीरों से पता चलता है कि देपसांग के मैदानी इलाके के पास उन्‍नत इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर मौजूद है। AAOvlOIdetreat_ की रिपोर्ट के मुताबिक यह हाईवे चीन के नियंत्रण वाले अक्‍साई चिन इलाके में मौजूद है। इस सड़क को अपग्रेड करने का काम चल रहा है। यह हाईवे चीनी सेना पीएलए के तिआनवेंडिआन पोस्‍ट को देपसांग के मैदानी इलाकों से जोड़ता है। पीएलए की यह पोस्‍ट भारतीय एयरफील्‍ड से मात्र 24 किमी दूर है। तनाव के दौरान चीनी सैनिक अपने टैंक और अन्‍य हथियार भारत की अग्रिम चौकियों तक लेकर पहुंच गए थे। बातचीत के बाद भी चीन लगातार अक्‍साई चिन इलाके में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गया है। उसका मुख्‍य फोकस देपसांग के मैदानी इलाके पर है क्‍योंकि यह दौलत बेग ओल्‍डी और कराकोरम दर्रे के पास है।