पति को बचाने भालुओं से भिड़ गई महिला, यूं किया मुकाबला!

कोरबा, 

छत्तीसगढ़ के कोरबा से अजीबो-गरीब खबर है. यहां पति को बचाने के लिए पत्नी भालू से भिड़ गई. घटना कोरबा वन मंडल के लेमरू रंज के गांव अलगीडोंगरी की है. महिला का अस्पताल में उपचार जारी है. ईतवारी बाई की बकरियां जंगल में चरने गई थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं. ईतवारी बाई इन्हें ढूंढने पति पवित्तर सिंह के साथ बीती शाम जंगल चली गईं. इस दौरान झाड़ियों से निकलकर दो भालुओं ने पवित्तर सिंह पर हमला कर दिया. पति की जान संकट में देख ईतवारी बाई भालुओं से भिड़ गई और अपने पति की जान बचा ली. हालांकि भालुओं के हमले में वह बुरी तरह से जख्मी हो गई.

नहीं मिली कोई सहायता- बेटी: उन्हें बुरी स्थिति में देख लोगों ने संजीवनी 108 एक्सप्रेस बुलाकर अस्पताल भेजा. ईतवारी बाई की बेटी ने बताया कि  उन्हें वन विभाग से किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं मिली है. घटना के कई घंटो बाद भी मदद मुहैया न होने से परेशानी बढ़ गई.