Himachal Pradesh landslide : भूस्खलन से नेशनल हाईवे-5 पूरी तरह से ब्लॉक

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में बारिश के कारण एक बार फिर भूस्खलन ( landslide) हो गया है. इस कारण नेशनल हाईवे-5 पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है. शिमला के ज्योरी में भूस्खलन आया है. इसे 10 दिन पहले भी देवनगर के समीप विकासनर-पंथाघाटी सड़क मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ था और सड़क किनारे खड़ी तीन कार क्षतिग्रस्त हो गई थी.

हिमाचल में सोमवार से तीन दिन तक भारी बारिश हो रहा हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. 11 सितम्बर को भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट है. राज्य में मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में  13 सितम्बर को बारिश संभावना जताई है.

विभाग ने शिमला, सोलन, सिरमौर, चंबा, कुल्लू, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा और मंडी में भारी बारिश की संभावना जताई है. भूस्खलन के साथ ही बाढ़ और पेड़ों के गिरने की भी आशंका जताई गई है.