बारिश ने शहर को किया तरबतर…नगर निगम का खोला पोल… नाले की सफाई नहीं होने के कारण पानी घरों में घूसा

photo Journalist santosh sahu ka sabhar

रायपुर.
छत्तीसगढ के रायपुर में झमाझम बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया है पिछले आधा घंटा से तेज रफ्तार से बारिश हो रही है जिससे सभी नाली- नाला उफान पर है नीचेले बस्ती में पानी घर तक घूस गया|
आधे घंटे की बारिश ने नगर निगम के पोल खोल कर रख दिया । शहर के कई मोहल्ले और कालोनी एरिया में पानी घुटनों तक पहुंच गया है , कुछ स्थानों में पानी घर के अंदर पहुंच गये है । नाली का पानी सडक पर बह रहा है । प्रोफेसर कालोनी, पुरानी बस्ती, राजा तालाब,कटोरा तालाब,डीडी नगर, राजेन्द्र नगर में नाली का पानी सडक पर आ गया है ।

सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार. 

आधे घंटे की बारिश ने नालों का गंदा पानी सड़क पर आ गया मोहल्ले , शहर के नाला – नाली उफान में कई स्थानों में नाले का पानी घरों के अंदर घूस गया , ऐसा ही सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार के घर में भी नाले का गन्दा पानी घुस गया, पूर्व में ही जिसकी शिकायत अरुण ताम्रकार ने नगर निगम और जोन अध्यक्ष किया था |

रेशम लाल जांगड़े.

रेशम लाल जांगड़े ने भी अपने FB पर पानी घुस जाने की वीडियो वायरल किया है, मेरे घर के बाजू से बड़ा नाला गुजरता है जिसके कारण मोहल्ले के गलियों में 3 फीट पानी भर चुका है मुझे घर वाली गली में भी 3 फीट पानी है  निगम द्वारा बड़े नाले की सफाई नहीं होने के कारण मोहल्ले में पानी भर रहा है |