रायपुर.
आज 8 सितंबर बुधवार को शासकीय कार्यालय एवं शालाएं चालू रहेगी | उसके बादनिरंतर 4 दिन अवकाश रहने से कार्यालय बंद रहेंगे 9 सितंबर हरतालिका व्रत ,10 सितंबर गणेश चतुर्थी Local Holiday 2021 स्थानीय अवकाश, 11 सितंबर द्वितीय शनिवार एवं 12 सितंबर रविवार होने से निरंतर 9 सितंबर से 12 सितंबर तक शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को अवकाश का लाभ मिलेगा। उक्त जानकारी विजय कुमार झा प्रांतीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने दी है।