रायपुर,
हरसंभव फाउंडेशन के द्वारा गुरुपर्व महोत्सव 5 सितंबर 2021 दिन रविवार को शाम 3:00 बजे से समुदायिक भवन सेक्टर 2 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के पास में 51 महिला शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा, हरसंभव फाउंडेशन की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी ने बताया गुरु का महत्व एवं गुरु का आशीर्वाद गुरु का सम्मान तो स्वयं भगवान भी करते हैं अतः यह आशीर्वाद प्राप्त करने का एवं गुरुजनों के स्वागत वंदन अभिनंदन का शुभ अवसर है जिसमें हरसंभव फाउंडेशन परिवार से अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी, आरती उपाध्याय संरक्षक अर्चना वोरा महासचिव विकास तिवारी युवा महासचिव आरती दुबे, मनोरमा बाजपेई, आयुषी तिवारी, नीता तंखिवाले, प्रीति मिश्रा, अमृता शेष, स्मिता राऊत, कविता शेष, रागिनी गोगिया, सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मिलित हैं