मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व राज्यसभा सदस्य तथा वरिष्ठ पत्रकार श्री चंदन मित्रा के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि श्री मित्रा ने अपने बौद्धिक और गहन विश्लेषण के आधार पर राजनीति के साथ-साथ मीडिया में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई। मुख्यमंत्री चौहान ने श्री मित्रा के अवसान पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री चौहान ने उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने तथा परिवार के सदस्यों व परिचितों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।