राजभवन परिवार द्वारा सफाईकर्मी श्रीमती करोसिया को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई

रायपुर,

राजभवन सचिवालय द्वारा सफाईकर्मी श्रीमती रूक्मणी बाई करोसिया को सेवानिवृत्ति होने पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर उप सचिव  दीपक कुमार अग्रवाल ने कहा कि किसी भी शासकीय कर्मचारी के सेवानिवृत्ति का दिन सबसे महत्वपूर्ण होता है। इस दिन अपने कार्यकाल को पूर्ण करता है। श्रीमती रूक्मणी बाई ने अपने 37 साल की शासकीय सेवा में से 18 वर्ष राजभवन को दिए। अग्रवाल ने कहा कि श्रीमती करोसिया को जो भी कार्य दिया गया, उसे तन्मयता से पूर्ण किया गया। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नियंत्रक हरबंश मिरी ने छत्तीसगढ़ी में संबोधन देते हुए कहा कि उनका जन्म बुधवार को हुआ था और मंगलवार को सेवानिवृत्त हो रही है। वे बुधवार को नए जीवन की शुरूआत करेंगी। इन्हें जो भी कार्य दिया गया उसे ईमानदारी से पूर्ण किया। अवर सचिव आर.पी. पाण्डे एवं अनुभाग अधिकारी शैलेष टेम्भुर्णे ने भी अपना संबोधन दिया। इस अवसर पर उन्हें राजभवन के उपसचिव  दीपक अग्रवाल तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किया। इस अवसर पर अवर सचिव एम.पी. पटेल, डॉ. रूपल पुरोहित, लेखाधिकारी सतीश मनसागर, अनुभाग अधिकारी श्रीमती जे. तिर्की एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।