चंडीगढ़
भारत में ब्रिटिश हुकूमत की क्रूरता के प्रतीक पंजाब के जलियांवाला बाग के नवीनीकरण (Jallianwala Bagh renovation) को लेकर सियासत गरमा गई है। एक तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गाधी ने इसके रेनोवेशन को लेकर मोदी सरकार को घेरे में लिया है, वहीं दूसरी तरफ कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार को क्लीन चिट दे दी है। उन्होंने कहा कि मैं उद्धाटन कार्यक्रम में था और मेरे हिसाब से जलियांवाला बाग रेनोवेशन बहुत बढ़िया है।
दरअसल राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘जलियांवाला बाग के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता. मैं एक शहीद का बेटा हूं- शहीदों का अपमान किसी क़ीमत पर सहन नहीं करूंगा. हम इस अभद्र क्रूरता के खिलाफ हैं।’
ड्रोन से लगातार आ रहे हैं हथियार-कैप्टन अमरिंदर सिंह
वहीं मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह कहा कि जिस तरह से ड्रोन से हथियार आ रहे हैं वह काफी चिंता की बात है। हथियार ड्रोन से आ रहे हैं और यह घटना लगातार हो रही है। जो हथियार नहीं पकड़े गए हैं उनका कहीं-न-कहीं बड़ी जगह इस्तेमाल किया जा सकता है।