अमेरिका ने अफगानिस्तान से 7,500 लोगों को सुरक्षित निकाला, अब तक 1 लाख की बचाई जान 

काबुल
अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट के बाहर गुरुवार (26 अगस्त) को हुए आतंकी हमले में 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं। वहीं 15 सेवा सदस्यों के साथ-साथ कई अफगान नागरिक घायल हुए हैं। 26 अगस्त को अराजकता और तबाही के बीच अमेरिका ने कल अफगानिस्तान से 7,500 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान से अबतक एक लाख लोगों को सुरक्षित निकलवाने में मदद की है। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के हालात किसी से छिपे नहीं है, हर कोई जल्द से जल्द वहां से निकलना चाह रहा है। अमेरिका, ब्रिटने , भारत और रूस समेत कई देश अफगानिस्तान से लोगों को एयरलिफ्ट कराने में लगे हुए हैं। 

24 घंटों में अमेरिकी सैनिक ने 7,500 लोगों को निकाला व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा है कि 26 अगस्त को सुबह 3 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कुल लगभग 7,500 लोगों को काबुल से सुरक्षित निकाल लिया गया था। इन लोगों को एयलिफ्ट 14 अमेरिकी सैन्य उड़ानों ने किया है। अब तक लाखों अफगानियों की अमेरिका ने बचाई जान व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा, "14 अगस्त के बाद से अमेरिका ने लगभग 100,100 लोगों को निकालने और निकालने में मदद की है। जुलाई के अंत से हमने लगभग 105,700 लोगों को फिर से स्थापित किया है।" अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, टटहम माफ नहीं करेंगे और ना ही कभी भूलेंगे। हम उनको ढूंढेंगे, मारेंगे और उन्होंने जो किया है, उसकी सजा देकर रहेंगे।'' बाइडेन ने कहा, ''हम अब भी अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे। हम अपने अफगान सहयोगियों को बाहर निकालेंगे और हमारा मिशन जारी रहेगा।''