CPA को समाप्त करने की गतिविधियाँ शुरू

भोपाल

भोपाल की खूबसूरती में दाग लगा रही सड़कों को लेकर नपे 61 साल पुराने CPA (राजधानी परियोजना प्रशासन) को समाप्त करने की प्रोसेस शुरू हो गई है। सरकार ने CPA अफसरों से लेन-देन का रिकॉर्ड मांगा है। बताया जा रहा है कि सड़क, बिल्डिंग, पार्क समेत कई कामों का 3 साल से भुगतान बाकी है। इनकी राशि करीब 500 करोड़ रुपए तक है। अफसर दिन-रात जुटकर यह रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।

CM शिवराज सिंह चौहान ने 20 अगस्त को 1960 में बनी एजेंसी CPA को तत्काल प्रभाव से समाप्त के निर्देश दिए थे। वे शहर की जर्जर सड़कों को लेकर मीटिंग कर रहे थे। तभी यह निर्णय ले लिया था। उन्होंने CS इकबाल सिंह बैस से सीपीए को समाप्त करने को लेकर अगली प्रोसेस करने को कहा था।

CPA को समाप्त करने का दिन तय नहीं हुआ है और न ही कोई आदेश जारी हुआ है, लेकिन इससे पहले ही इस विभाग के अफसरों ने सामान समेटने की तैयारी कर ली है। विभाग की वित्त शाखा यह रिपोर्ट तैयार कर रही है कि पिछली कितनी देनदारियां बाकी हैं। दरअसल, कोरोना व अन्य कारणों की वजह से ठेकेदारों का करोड़ों का भुगतान नहीं हो पाया है। इसलिए सरकार को यह रिपोर्ट दी जा रही है।

मीटिंग का दौर जारी, अफसरों को नहीं मिल रही फुर्सत
CM की घोषणा के बाद से ही CPA में मीटिंग का दौर जारी है। इससे अफसरों को फुर्सत नहीं मिल पा रही है। कभी वल्लभ भवन में वरिष्ठ अफसरों के पास पहुंचकर विभिन्न जानकारी दी जा रही है तो बिट्‌ठन मार्केट स्थित दफ्तर में मीटिंग हो रही है। रिपोर्ट बनाने में सुबह से रात हो रही है। अधीक्षण यंत्री रवि मित्तल रोजाना विभागीय जानकारी तैयार करवा रहे हैं। इसके लिए वे मीटिंग भी ले रहे हैं।

शहर में चल रहे प्रोजेक्ट की रिपोर्ट भी बना रहे
CPA के वर्तमान में कलियासोत नदी पर ब्रिज, MLA रेस्ट हाउस, जेके रोड समेत 25 से ज्यादा प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इसके अलावा, 92.5 किमी सड़कों की देखरेख भी CPA ही करता है। विभिन्न उद्यान, एनेक्सी आदि की देखरेख भी सीपीए कर रहा है। इन सभी कामों की भी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।