सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत, बहु गंभीर

बलौदाबाजार। ट्रक की ठोकर से बाईक सवार दो लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही एक अन्य सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे पलारी अस्पताल मे भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  ग्राम ससहा निवासी साधुराम साहू (75), पुत्र रामकुमार साहू (35) और बहू लक्ष्मी साहू (30) पैतृक जमीन के बंटवारे के लिए गांव गए थे, वहां से मंगलवार देर रात एक ही बाइक पर सवार होकर रायपुर लौट रहे थे। इस दौरान खरतोरा नाका के पास ट्रक से टक्कर लगते ही तीनों बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे। सिर पर चोट लगने से पिता-पुत्र साधुराम साहू और रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बहू लक्ष्मी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को पलारी अस्पताल में भर्ती कराया।