भिंड
शहर के सदर बाजार में सराफा व्यापारी सहित तीन लोगों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। ज्वैलर्स व्यापारी ने चतुर्वेदी नगर के एक प्रॉपर्टी डीलर से 60 लाख रुपए का सोना गिरवी रखकर ब्याज पर पैसा दिया था। इसके बाद कर्जदार ने हर महीने ब्याज चुकाया। पिछले पांच साल में उसने ब्याज की 15 लाख रुपए रकम अदा की। जब पूरी रकम वापस करके सोना उठाना चाहा तब तक सोने की कीमतें बढ़कर एक करोड़ से अधिक हो गईं। बढ़ती कीमत को देखकर ज्वैलर्स ने सोना देने से इनकार कर दिया। फरियादी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एक ही परिवार के तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली।
कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया चतुर्वेदी नगर निवासी राजेश पुत्र शिवराम शिवहरे का ग्वालियर में प्रॉपर्टी का बिजनेस है। मार्च 2015 में राजेश ने अपने रिश्तेदार की मदद से भिंड शहर के सदर बाजार में सोनागिर ज्वैलर्स के संचालक सुंदरी जैन, दुष्यंत जैन और सत्येंद्र जैन के पास 60 लाख रुपए का सोना गिरवी रखकर पैसा उधारी पर लिया था। इस पैसों के तयशुदा के मुताबिक फरियादी द्वारा हर साल पूरा ब्याज दिया जाता रहा। तब से अब तक सोने की कीमत में काफी उछाल आया। इधर ज्वैलर्स ने राजेश के सोने को खुर्दबुर्द कर दिया और हर महीने ब्याज लेते रहे। जब राजेश ने सोने को वापस चाहा तो सुंदरी, दुष्यंत और सत्येंद्र जैन ने सोना देने से इनकार कर दिया। इसके बाद फरियादी राजेश ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ 403, 406, 409 और 417 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।














