रायपुर। रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 02905 / 02906 ओखा-हावड़ा-ओखा साप्ताहिक सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन एवं 09205/09206 पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर द्वि -साप्ताहिक सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आगामी आदेश तक जारी रहेगा।
02905 ओखा-हावडा साप्ताहिक सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन जो 29 अगस्त, 2021 तक चल रही है, इस गाड़ी का परिचालन में 5 सितम्बर, 2021 से आगामी आदेश तक के लिए परिचालन किया जाएगा। 02906 हावड़ा-ओखा साप्ताहिक सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त,तक चल रही है, इस गाड़ी का परिचालन 7 सितम्बर, से आगामी आदेश तक के लिए परिचालन किया जाएगा। 09205 पोरबंदर-हावड़ा द्वि -साप्ताहिक सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन 26 अगस्त, तक चल रही है, इस गाड़ी का परिचालन 1 सितम्बर, से आगामी आदेश तक के लिए परिचालन किया जाएगा। 09206 हावड़ा-पोरबंदर द्वि -साप्ताहिक सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन 28 अगस्त, तक चल रही है, इस गाड़ी का परिचालन 3 सितम्बर,से आगामी आदेश तक के लिए परिचालन किया जाएगा।इन दोनों गाडि?ो में कोविड -19 के सभी नियमो का पालन करना बहुत जरूरी है एवं इन गाडि?ो में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी। इन गाडि?ो का परिचालन आगामी आदेश तक जारी रहेगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 07051/ 07052 सिकंदराबाद -छपरा-सिकंदराबाद स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त एसी-2 कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है 7 यह सुविधा गाड़ी संख्या 07051 सिकंदराबाद-छपरा में सिकंदराबाद से 29 अगस्त से तथा गाड़ी संख्या 07052 छपरा-सिकंदराबाद में छपरा से 31 अगस्त से उपलब्ध रहेगी।