बेमेतरा में जिला स्तरीय श्री राम काव्यपाठ प्रतियोगिता 29 अगस्त को

बेमेतरा,

राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई बेमेतरा आगामी रविवार दिनांक 29 अगस्त 2021 को चंडीधाम करमू में प्रातः 11 बजे से श्री राम काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है।प्रतियोगिता में श्री राम जी पर आधारित रचनाओं का पाठ करना है,यह एक एकल गायन प्रतियोगिता है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राम काव्य पाठ के प्रांतीय संयोजक और ख्याति लब्ध ओज कवि देवेंद्र परिहार जी(मुंगेली) होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संरक्षक महेंद्र विरदी जी करेंगे।कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि प्रांतीय समन्वयक मंत्री छत्तीसगढ़ प्रांत और बेहतरीन ग़ज़लकार कमल शर्मा “कमल” जी होंगे।कार्यक्रम में जिले के अनेक प्रतिभागी भाग लेंगे।कार्यक्रम का विधिवत आयोजन,संयोजन व संचालन जिला काव्यपाठ संयोजक श्री बलराम सिंह ठाकुर , जिला अध्यक्ष सुनील झा, जिला संयोजक ईश्वर साहू “आरुग”, सचिव निराकार पांडेय,  पंकज राठी जी, नारायण वर्मा जी,  जगदीश सोनी, सुरेश सरल , दिलीप टिकरिहा, पंकज शर्मा “कान्हा, सुश्री अनामिका तुरकाने,जलेश्वर निषाद, दिलीप पटेल जी,ताकेश्वर सिन्हा, मनीष वर्मा , हरीश पटेल “हर” एवं समस्त जिला इकाई बेमेतरा के द्वारा किया जाए रहा है।