नई दिल्ली
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 56,120 अंक के स्तर पर पहुंच गया। ये सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई लेवल है। इससे पहले, सेंसेक्स का उच्चतम स्तर 56118 अंक था। बीते 18 अगस्त को सेंसेक्स को ये सफलता मिली थी। निफ्टी की बात करें तो ये 65 अंक की तेजी के साथ 16,690 अंक के पार कारोबार कर रहा था।
किस शेयर का क्या हाल: शुरुआती कारोबार में बीएसई इंडेक्स पर टाटा स्टील, एनटीपीसी, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, रिलायंस, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा, एसबीआई, कोटक बैंक के अलावा एचयूएल के स्टॉक में तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो टाइटन, एचसीएल, एशियन पेंट, सनफार्मा, पावरग्रिड, एयरटेल के स्टॉक में शामिल हैं।
इन्फोसिस का क्या हाल: आईटी कंपनी इन्फोसिस के स्टॉक में भी तेजी रही। बीते मंगलवार को इन्फोसिस 100 अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण स्तर को छूने वाली देश की चौथी कंपनी बन गई। टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के बाद इन्फोसिस चौथी कंपनी है, जिसका बाजार पूंजीकरण कारोबार के दौरान 100 अरब डॉलर के पार पहुंचा। कंपनी ने मंगलवार को यह उपलब्धि सुबह के कारोबार में उस समय हासिल की, जब शेयर बीएसई में 52 सप्ताह के उच्च स्तर 1,755.6 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
मंगलवार को बाजार का हाल: बीते मंगलवार की बात करें तो बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 403.19 अंक या 0.73 प्रतिशत के लाभ से अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 55,958.98 अंक पर बंद हुआ। लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स लाभ के साथ बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.15 अंक या 0.78 प्रतिशत के लाभ के साथ 16,624.60 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।