नई दिल्ली
रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत को दर्शाने वाला अर्धचंद्राकार वाला चंद्रमा रविवार शाम सऊदी अरब में नहीं देखा गया। अब सोमवार यानी कि आज शाबान महीने का आखिरी दिन होगा और रमजान का मुकद्दस महीना मंगलवार (13 अप्रैल) से शुरू होगा। चंद्रमा दर्शन समिति सोमवार को फिर बैठक करेगी और चांद के दिखने की पुष्टि करेगी। वहीं खगोलीय गणना की भी मानें तो पवित्र महीना यूएई में मंगलवार 13 अप्रैल से शुरू होने की संभावना है। आपको बता दें कि रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौंवा महीना होता है। दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय के लोग इस मौके पर पूरे महीने लोग सुबह से शाम तक उपवास करते हैं फिर इफतार के बाद खास तरह की नमाज अदा की जाती है।
लोग सुबह-सुबह सेहरी खाकर उपवास की शुरुआत करते हैं और फिर रात में इफ्तार से उपवास खोलते हैं। गौरतलब है कि इस बार कोरोना संकट के कारण पूरी दुनिया में रोजेदारों को घरों में ही इबादत करने की सलाह दी जा रही है। भारत में भी मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी ऐसी ही अपील की है। इतना ही नहीं, केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी मुसलमानों को रमजान के वक्त भी कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की अपील की है।
वहीं मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और नाइट कर्फ्यू को देखते हुए ही पवित्र महीने में इबादत की जाए। उन्होंने अपील की है कि मस्जिद में 100 से ज्यादा लोग एकत्र न हों। मस्जिद में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। इसके अलावा सेहरी में लाउडस्पीकर इस्तेमाल करने से बचें, सेहरी और इफ्तार में कोरोना के खात्मे की दुआ करें।