उमस भरी गर्मी से दिल्लीवासियों को मिली राहत, तापमान दो डिग्री लुढ़का

नई दिल्ली

दिल्ली में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के बाद न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री नीचे चला गया है। जिससे दिल्ली वालों को रविवार को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। उम्मीद है कि सोमवार को भी दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है जिससे पारा और लुढ़क सकता है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार रक्षाबंधन के दिन रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बीते 24 घंटे में 9.2 एमएम बारिश दर्ज हुई। सबसे ज्यादा बारिश रिज क्षेत्र में हुई। यहां 28.9 एमएम बारिश दर्ज हुई। दिल्ली के सफदरजंग केंद्र में 9.2 एमएम, पालम केंद्र में 12.4 एमएम, लोधी रोड में 7.8 एमएम और आया नगर में 11 एमएम बारिश दर्ज हुई। सुबह साढ़े 8 बजे से देर शाम तक कई क्षेत्रों में काफी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार 23 अगस्त को भी हल्की बारिश हो सकती है। हवाओं के रुख में बदलाव के कारण 24 से 26 अगस्त तक दिल्ली में मौसम साफ रहेगा। हालांकि दिल्ली में 30 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं चल सकती है। 24 अगस्त के बाद एक बार फिर से तापमान में ‌बढ़त की उम्मीद की जा रही है।