Super Dancer 4 : सुपर डांसर 4 के सेट पर पहुंचे इंडियन आइडल 12 के फाइनलिस्ट…पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल.. शिल्पा शेट्टी की एंट्री..

Super Dancer 4 : टीवी का मशहूर डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 इन दिनों खूब हिट चल रहा है. जहां शो पर हाल ही में शो की जज शिल्पा शेट्टी की एंट्री हुई है. शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के गित्फ्तार होने के बाद से शो सेsupara 2  गायब थीं. जिसके बाद अब वो शो पर वापस लौट आईं हैं. जी हां, शिल्पा के साथ इस शो पर अब इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के फाइनलिस्ट भी मेहमान बनकर आने वाले हैं.  इस हफ्ते सुपर डांसर चैप्टर 4 के मंच पर पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश और स्याली कांबले की धमाकेदार एंट्री होने वाली है. जहां अब से कुछ देर पहले शो की टीम ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज किया है.

शो की इस क्लिप में हमें संचित और शण्मुखा प्रिया का एक धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है. जिसे देखने के बाद दर्शक तो हैरान होने ही वाले हैं वहीं शो के तीनों जज गीता कपूर, शिल्पा शेट्टी, और अनुराग बसु इसे जज करने से मना कर देते हैं. ये सभी कहते हैं कि supar3अगर हमें इसे जज करना है तो हमें एलिमिनेट कर दिया जाए. इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद शिल्पा कहती हैं कि ”ये परफॉर्मेंस इंटरनेशनल लेवल का था, ऐसा नजारा हमें तभी देखने को मिलता है जब हम कोई बहुत बड़ा कॉन्सर्ट देखते हैं. supar11लेकिन आज स्टेज पर कमाल कर दिया.” शो की एक परफॉर्मेंस को देखकर जब हमें इतना मजा आया है, तो सोचिए जब ये सारे फाइनलिस्ट यहां अपनी परफॉर्मेंस देंगे सुपर डांसर अपने डांस का तड़का लगाएंगे तो क्या समा होगा. पवनदीप के लिए भी ये खास लम्हा होगा जब वो इंडियन आइडल 12 को जीतने के बाद फिर एक बार अपने फैंस के लिए परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here