भोपाल
13 दिन पहले नो-पार्किंग में खड़ी की गई बाइक का चालान काटने से खफा इंजीनियरिंग के छात्र ने ट्रैफिक में पदस्थ कार्यवाहक एसआइ श्रीराम दुबे के पेट में चाकू मार दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपित हर्ष मीणा (27) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उपचार के दौरान शुक्रवार दोपहर को एसआइ दुबे की मौत हो गई। इस मामले में हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है।
एमपी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि सात अगस्त की शाम को क्राइम ब्रांच परिसर में ट्रैफिक के यार्ड में एसआइ दुबे को हर्ष मीणा ने पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया था। एसआइ को उपचार के लिए जेपी अस्पताल पहुंचाया गया था। वहां मौजूद चिकित्सक ने सिर्फ प्राथमिक उपचार देकर एसआइ की अस्पताल से छुट्टी कर दी थी। पेट में गहरा घाव होने कारण दो दिन बाद दुबे की हालत बिगड़ने लगी थी। संभवत: शरीर में अंदरूनी संक्रमण फैलने की वजह से उनकी मौत हो गई। इस मामले में आरोपित हर्ष को हत्या के प्रयास के तहत गिरफ्तार किया था। वह अभी जेल में है। इस प्रकरण में अब हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है।














