कनिष्का फाउन्डेशन द्वारा न्यू सेल टैक्स कॉलोनी खम्हारडीह रायपुर में 19 अगस्त 2021 को सावन उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम सभी आगन्तुको का संस्था द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया फिर सदस्यों एवं आगन्तुको के मध्य रैम्प वाकिंग,हाउ जी,बॉल पासिंग,कुर्सी दौड़,चम्मच दौड़ ,सिंगिग एवं डांसिंग का प्रोग्राम आयोजित किया गया विजयी
अरमित मक्कड़ को सावन क्वीन का पुरस्कार प्रदान किया गया उसके अलावा अन्य प्रतियोगिता में भाग लिए प्रतिभागीयो को भी संस्था द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कनिष्का फाउंडेशन की अध्यक्ष खुशबू शर्मा सहसचिव सीमा कटंनकार, देवकी साहू,Dr ममता धुर्वे, दीपमाला पुलत्स,सौ. श्वेता गणोरकर,सुमन साहू, आरती साहू,अनिता कुरील सुमन सिंग,अरमीत मक्कड़, शर्मिष्ठा महालिंग, स्वेता कटंनकर आदि मौजूद रहे। अंत में सबको रिटर्न गिफ्ट दिया गया कार्यक्रम का संचालन सहसचिव सीमा कटनकार ने किया , कार्यक्रम की उपरोक्त जानकारी अध्यक्ष खुशबू शर्मा द्वारा दी गई।













