यूपीमें देशव्यापी धर्मांतरण रैकेट का हुआ खुलासा: एडीजी प्रशांत कुमार

लखनऊ
 उत्तर प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि राज्य के ATS द्वारा एक देशव्यापी धर्मांतरण रैकेट का खुलासा हुआ। जिसमें 10 लोगों को गिरफ़्तार किया गया। इन 10 लोगों में 6 लोगों के विरुद्ध समुचित धाराओं में चार्जशीट 19 अगस्त को कोर्ट में दाखिल की गई।

इन लोगों के ख़िलाफ प्राप्त साक्ष्यों से ये साबित हुआ है कि ये लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों, महिलाओं व दिव्यांगजनों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराते हैं। इन सभी लोगों के ख़िलाफ न्यायालय द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।