लखनऊ
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अब यूपी BJP का अल्पसंख्यक मोर्चा और उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग मिलकर मुस्लिम आबादी को साधने का प्रयास करेंगे। बीजेपी की प्लानिंग के अनुसार ये दोनों मोर्चा मिलकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की बुकलेट लेकर तीन करोड़ अल्पसंख्यक परिवारों का दरवाजा खटखटाएंगे और सरकार की नीतियों के बारे में अवगत कराएंगे। बीजेपी के सूत्रों के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि इससे यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिम समुदाय के एक खास वर्ग में भी भाजपा अपनी पैठ बनाने में कामयाब होगी।
यूपी बीजेपी ईकाई के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने वन इंडिया डॉट काम को बताया कि मोर्चा ने यूपी के तीन करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। पूरे जिलों में मोर्चा की कार्यकारिणी और समितियां गठित होने के बाद लगभग 44 हजार कार्यकर्ता होंगे जो अल्पसंख्यक समुदायों के बीच जाकर केंद्र और योगी सरकार की योजनाओं के बारे में बतायाएंगे।