“सद्भावना दिवस“ पर जिला कार्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा ली गई प्रतिज्ञा

रायपुर
देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को “सद्भावना दिवस“ के रूप में मनाया जा रहा है। 20 अगस्त को मोहर्रम के अवसर पर घोषित सार्वजनिक/सामान्य अवकाश को देखते हुए आज 19 अगस्त की शाम जिला कार्यालय रायपुर में अपर कलेक्टर  बी.सी.साहू, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एन. आर. साहू सहित कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा ली गई।238247135 2102117419940205 3145525394377401168 n
इसी तरह जिला पंचायत रायपुर में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरि कृष्ण जोशी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि सद्भावना दिवस मनाये जाने का उद्देश्य सभी धर्मो, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जागृत करना और हिंसा के विचार को छोड़ते हुए लोगों के बीच सद्भाव को बढ़ावा देना है।