अब थानों में लगेगा सीएसपी का दरबार, फरियादियों की सुनेंगे समस्याएं

रायपुर
ग्रामीणों को थाना प्रभारियों की शिकायत करने के लिए अब फरियादियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय आने की जरुरत नहीं पड़ेगा क्योंकि नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) खुद थानों में दरबार लगाकर फरियादियों की समस्याओं को सुनेंगे और वहीं पर तत्काल उसका निराकरण भी करेंगे।

पीड़ितों की समस्या को देखते हुए एडिशनल एसपी ग्रामीण ने नया सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया है क्योंकि ग्रामीण इलाकों में बेहतर पुलिसिंग और स्थानीय रहवासियों को न्याय मिल सके। इसके लिए सीएसपी रैंक के अधिकारियों को स्थानीय थानों में दरबार लगाकर पीड़ितों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए है, इसके बाद भी अगर लोगों को न्याय नहीं मिलता है तो जांच के दौरान लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी। ग्रामीण इलाके में पदस्थ अफसरों की शिकायत लगातार पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंच रही है। इन पीड़ितों की समस्याओं का समाधान करने और स्थानीय थानों में पदस्थ अफसरों की कार्यप्रणाली न्यायप्रिय रखने के लिए अफसरों ने यह निर्णय लिया है।

इस संबंध में एएसपी ग्रामीण रायपुर लखन पटले ने कहा कि जिले के ग्रामीण इलाको में निवासरत पीड़ितों को अपनी शिकायतों का समाधान करने के लिए रायपुर स्थित कार्यालय तक न आना पड़े। उनकी समस्या का समाधान हो सके इसलिए हफ्ते में एक दिन सीएसपी रैंक के अधिकारी ग्रामीण इलाके में स्थित थानाक्षेत्र में जाकर पदस्थ अफसरों की कार्यप्रणाली जांचने और पीड़ितों की शिकायत सुनेंगे। सभी सीएसपी रैंक के अधिकारी चार्ज संभाल लें, उसके बाद उनको यह निर्देश जारी किया जाएगा।