ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को मौका मिले – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

मुरैना
 मध्यप्रदेश में खेल विभाग प्रतिभावान खिलाड़ियों की कर रहा खोज। इसके लिये जिले में सभी प्रचार-प्रसार के माध्यमों से अंतिम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उन लोगों को भी जानकारी मिले, जो अनिभिग्यता के कारण उन्हें जानकारी नहीं मिल पाती है और वे अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को प्रदर्शित नहीं कर पाते है। इसलिये उन्हें सोशल मीडिया, फैसबुक, वाट्सएप्प, इंश्टाग्राम, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा प्रिन्ट मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार में कोई कमी न रहे। लोग अपनी प्रतिभा निखारने के लिये 21 अगस्त तक टेलेण्ट सर्च अभियान में आवेदन करें। यह बात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया ने बैठक के दौरान खेल एवं ट्रायवल विभाग के अधिकारियों, अन्य लोगों से पुलिस कंट्रॉल रूम में बुधवार को कही। इस अवसर पर संभागीय खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी श्री प्रशांत कुमार कुशवाह, ट्रायवल विभाग के डीईओ श्री मुकेश पालीवाल, जनसम्पर्क श्री रामनिवास टुण्डेलकर, श्याम सिकरवार, यूथ कॉर्डीनेटर आदि लोग उपस्थित थे।          
    
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया ने कहा कि टेलेण्ट सर्च अभियान के जरिये 12 से 18 वर्ष तक के खिलाड़ियों को आवेदन 21 अगस्त तक ऑनलाइन प्रस्तुत करने है। इसके लिये बेवसाइट ीजजचरूध्ध्केलूउचण्हवअण्पद पर आवेदन कर सकते है। टेलेण्ट सर्च अभियान 24 अगस्त से पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा। जिसमें दूरदराज से आने वाले सभी खिलाड़ियों को निःशुल्क भोजन, चिकित्सा, स्वास्थ्य, बीमा, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेन्ट, अंतर्राष्ट्रीय खेल एवं उपकरण तथा उच्चस्तरीय प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें 17 खेल इस प्रकार रहेंगे। उन्होंने बताया कि अकादमी में चयन खिलाड़ियों को 17 खेल विदाओं में उच्चस्तरीय खेल प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें भोपाल स्थल पर एथलेटिक्स, सूटिंग, वोटर स्पोट्स, मार्सल, आर्टस, घुड़सवारी, पुरूष हॉकी, ट्रायथलॉन, ग्वालियर में महिला हॉकी, बैडमिंटन, जबलपुर में तीरंदाजी, शिवपुरी में पुरूष क्रिकेट और संबंधित जिलों का फीडर सेन्टर योग मल्लाखंभ रहेगा।
    
उन्होंने बताया कि वांछित आयु 12 से 18 के मध्य 1 जुलाई 2021 से गणना होगी। खिलाड़ी को जिला एवं संभाग स्तरीय ट्रायल के लिये स्वयं से संसाधन से आना होगा। चयन ट्रायल के समय खिलाड़ी को आधार कार्ड, जन्म तिथि का प्रमाणपत्र साथ में लाना अनिवार्य रहेगा। सभी खिलाड़ियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण जिला स्तर पर होगा। रजिस्ट्रेशन उपरांत 24 से 4 सितम्बर के मध्य आपके जिला मुख्यालय पर चयन स्पर्धा में भागीदारी करनी होगी। जिला स्तर चयन में खिलाड़ियों को निम्न चार फिजिकल टेस्ट देने होंगें। द्वितीय चरण संभाग स्तर पर होगा। जिला स्तर से मेरिट लिस्ट के अनुसार चयनित खिलाड़ियों को द्वितीय चरण में स्किल टेस्ट देना होगा। राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पदक विजेता खिलाड़ी सीधे संभाग स्तर पर स्किल टेस्ट दे सकते है। लेकिन उन्हें भी समय-सीमा 21 अगस्त से पूर्व प्रस्तुत करना होगा। तृतीय चरण राज्य स्तर पर होगा। जिसमें संभाग स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर 5 से 7 दिवस तक राज्य स्तरीय शिविर में स्किल टेस्ट के साथ-साथ आधुनिक मशीनों द्वारा फिटनेस टेस्ट पर भी परखा जायेगा। मेरिट के आधार पर चयनित खिलाड़ियों को मेडीकल उपरांत अकादमी में एक वर्ष के लिये प्रवेश दिया जायेगा।