देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना वायरस टीकाकरण पूरी जोर-शोर से चल रहा है। राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि बागेश्वर जिले और पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू ब्लॉक में सभी पात्र लोगों को कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है। वहीं, राज्य के 74 फीसदी पात्र लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग में 99% आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है।
सीएम धामी ने आगे कहा कि 22 अगस्त को देहरादून के 100 वार्डों में एक लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य चार महीने के भीतर उत्तराखंड की पूरी आबादी का टीकाकरण करना है। हमें इस महीने 19 लाख खुराक मिली हैं। राज्य में लागू किया गया कर्फ्यू सोमवार को उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है, जो कि 17 अगस्त सुबह 6 बजे से 24 अग्सत सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। राज्य सरकार ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान भी टीकाकरण जारी रहेगा। कोरोना के मामलों में कमी के बावजूद सीएम धामी ने पाबंदियों में कोई ढील नहीं दी है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अबतक 3.43 लाख केस मिल चुके हैं, जबकि तक कोरोना संक्रमण से 7,373 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 35,178 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान पूरे भारत में कोरोना के 55 लाख टीके लगाए गए। इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना से देश में 440 लोगों की जान गई है। वहीं इस दौरान 37,169 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए।