नोएडा में दो मासूम बच्चों की गला रेतकर हत्या, स्कूल के पास मिले शव 

नोएडा
नोएडा के सेक्टर 34 चौकी क्षेत्र में 2 नाबालिग बच्चों के शव मिलने का मामला सामने आया। नोएडा ADCP रणविजय सिंह ने बताया कि होशियारपुर गांव के एक व्यक्ति ने कल रात सूचना दी कि उनके बेटे अपने 2 बच्चों के साथ बाहर गए। आज सुबह हमें सूचना मिली की दो बच्चों के शव मिले हैं। उन्होंने बताया कि ये दोनों बच्चे वहीं हैं जो कल रात अपने पिता के साथ बाहर गए थे। पिता ने अपना मोबाइल फोन घर पर छोड़ दिया था। पिता को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि उनसे पूछताछ की जा सके। मामले में जांच जारी है।

बता दें, दोनों मासूम बच्चों की गला रेतकर हत्या की गई है। इस वारदात से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने बच्चों के शव बरामद कर लिए हैं। पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि होशियारपुर गांव के महेश के दो बच्चे मोनू (7) और टिंकू (3) मंगलवार शाम से घर से लापता थे। पुलिस बच्चों के परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस नोएडा ADCP रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों बच्चों के लापता पिता की तलाश की जा रही है। इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।