7वें इंडिया इंटरनेशनल एमएसएमई ट्रेड एंड एक्स्पो समिट में मंत्री सखलेचा का सम्बोधन

भोपाल

सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि एम एस एम ई सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन का मजबूत इंजन है। सखलेचा मंगलवार को होटल 'ल मेरिडिअन', नई दिल्ली में 7वें इंडिया इंटरनेशनल एमएसएमई ट्रेड एंड एक्स्पो समिट 2021 को विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

मंत्री सखलेचा ने एक्सपो में उद्यमियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारी सरकार मधयप्रदेश की उद्यमी अनुकूल नीतियों का लाभ उठाने के लिए व्यवसाइयो को आमंत्रित करती है।उन्होंने कहा कि

सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम रोजगार सृजन के लिए भी सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं। मध्यप्रदेश और राज्य शासन एमएसएमई के विकास को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंत्री सखलेचा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का क्लस्टर विकास पर सर्वाधिक ध्यान है। उन्होंने उद्यमियों को मध्यप्रदेश में ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस पर उठाये गए कदमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह मध्यप्रदेश द्वारा एमएसएमई इकाइयों के हित में प्रभावी कदम उठाए गए हैं जिससे उद्योग लगाने की प्रक्रिया आसान हुई है।

सखलेचा ने उद्यमियों को हाल ही में विभाग द्वारा जारी भू आवंटन नियमों की जानकारी देते हुए निजी क्षेत्र के सहयोग से क्लस्टर स्थापित करने के लिये नियमों में किये गए बदलाव के बारे बताया। उन्होंने प्रदेश में निवेश हेतु निवेशकों का आव्हान किया। सखलेचा ने कहा कि एमएसएमई को क्लस्टर प्रतिस्पर्धी बनाएगा। इस क्षेत्र में अपार क्षमता होने के साथ यह नए उद्यमियों के लिए बेहतर अवसर प्रदान करता है।

केंद्रीय मंत्री राणे से भेंट

सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने दिल्ली में मंगलवार को भारत सरकार के एमएसएमई मंत्री नारायण राणे से मुलाकात की। उन्होंने राणे से आग्रह किया कि भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा चलाई जा रही एमएसएमई योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये मध्य प्रदेश शासन के एमएसएमई विभाग को नोडल एजेंसी बनाया जाए।