आसमान से अचानक खेत में गिरा AIF के लड़ाकू विमान MIG-21 विमान का फ्यूल टैंक

हनुमानगढ़
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले पीलीबंगा तहसील के 12 पीबीएन गांव में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान का फ्यूल टैंक खेत में गिरने का मामला सामने आया है। मंगलवार दोपहर को आसमान में उड़ते विमान का फ्यूल टैंक गिरने का मामला पूरे जिले में चर्चा ​का विषय बना है। पीलीबंगा थाना प्रभारी इंद्रकुमार ने बताया इंडियन एयरफोर्स के फाइटर विमान मिग 21 का फ्यूल टैंक बताया जा रहा है, जो 12 पीबीएन की रोही पूर्ण राम गोदारा के खेत में गिरा है। हादसा किसी वजह से हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
 
खेत में फ्यूल टैंक गिरने की वजह से वहां लगभग 3-4 फीट मिट्टी धंस गई। इसके बाद टैंक पलट गया। आसपास के क्षेत्र में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर पीलीबंगा सीआई इंद्र कुमार भी मय टीम खेत पहुंचकर जानकारी ली। वहीं, एयरफोर्स की खास टीम भी मौके पर पहुंची है। बता दें कि राजस्थान का हनुमानगढ़ जिला श्रीगंगानगर से लगता हुआ है। श्रीगंगानगर सरहदी जिला है, जो भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है। ऐसे में यहां पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विभान अक्सर उड़ान भरते रहते हैं।