30 अप्रैल तक गुजरात में बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज 

 अहमदाबाद 
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते गुजरात सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों में क्लासेज को 30 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया है। इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी। यह फैसला पहली से लेकर 12वीं क्लास तक के छात्रों पर लागू रहेगा। नाइट कर्फ्यू जैसे फैसले ले चुके गुजरात में भी कोरोना के केसों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में सरकार ने स्कूलों को इस महीने बंद रखने का फैसला लिया है। इसके बाद स्कूल कब खुलेंगे, इसके बारे में जानकारी अगली समीक्षा बैठक के बाद ही मिल पाएगी। कोरोना की दूसरी लहर के कहर के चलते हालात कब सामान्य हो पाएंगे, यह कह पाना सरकारों के लिए भी मुश्किल साबित हो रहा है।