केन्द्रीय राहत दल ने बाढ़ से हुई क्षति का सर्वे किया, नैपरी पुलिया और टेंटरा गजाधर पहुंची सर्वे टीम

मुरैना
चंबल-क्वारी नदी में आई बाढ़ तथा अतिवर्षा से ग्रामीण क्षेत्रों में हुई क्षति के आंकलन के लिये केन्द्रीय राहत दल चंबल संभाग के दौरे पर सोमवार को पहुंचा।   

केन्द्रीय राहत दल में डिपार्टमेन्ट ऑफ एग्रीकल्चर कॉर्पोरेशन एण्ड किसान कल्याण के संचालक डॉ. एके तिवारी, मिनिस्ट्री ऑफ वाटर रिर्सोसेस अधीक्षण यंत्री   मनोज तिवारी और मिनिस्ट्री ऑफ रूलर डिपार्टमेन्ट के आरके श्रीवास्तव ने मुरैना जिले के सबलगढ़ विकासखण्ड के ग्राम नैपरी पहुंचकर क्षतिग्रस्त हुये पुल का अवलोकन किया। यह पुल क्वारी नदी पर एमपीआरडीसी द्वारा बनाया गया था। दल ने मौके पर पहुंचकर फोटोग्राफ्स लिये और पुल निर्माण की लागत आदि की विस्तार रिपोर्ट एमपीआरडीसी के अधिकारियों से प्राप्त की। इसके बाद राहत दल टेंटरा के समीप ग्राम गजाधर का पुरा पहुंचे। जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त पुलिया का अवलोकन किया। यह पुलिया एचएन-552 के तहत निर्माण किया गया था। जिसका भी राहत दल ने फोटोग्राफ्स खींचकर निर्माण लागत आदि की रिपोर्ट प्राप्त की। इसके बाद राहत दल ने गांव के समीप फसल हानि का अवलोकन किया। वहीं भवन हानि, पशुहानि और सड़क डेमेज आदि की रिपोर्ट जिला प्रशासनिक अधिकारियों से प्राप्त की।  

इस अवसर पर एडीनशल कमिश्नर अशोक कुमार चौहान, संयुक्त आयुक्त विकास राजेन्द्र सिंह, सबलगढ़ एसडीएम एलके पाण्डेय, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अरविन्द विश्वरूप, तहसीलदार श्रीमती शुभ्रता त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इसके बाद राहत दल श्योपुर जिले के लिये रवाना हुआ।