लोक निर्माण मंत्री भार्गव 17 अगस्त को

भोपाल

लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव 17 अगस्त को सांय 5 बजे गौहर महल भोपाल में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो 2021 का शुभारंभ करेंगे। यह एक्सपो 16 अगस्त से 29 अगस्त 2021 तक आयोजित किया जाएगा।

प्रबन्ध संचालक मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि एक्सपो में 8 से 10 राज्यों के शिल्पी अपने उत्पादों की दुकानें लगाएगें। एक्सपो में विकास आयुक्त (हाथकरघा) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है।