पटना
बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट 2021 में दाखिला के लिए पहली चयन सूची 18 अगस्त यानी कल जारी की जाएगी। प्रथम चयन सूची जारी होने के बाद प्रदेश भर के इंटर कॉलेज और स्कूलों में 11वीं में नामांकन शुरू होगा। प्रथम चयन सूची के आधार पर 18 से 24 अगस्त तक इंटर में दाखिला होगा। जिन छात्र-छात्राओं का नाम प्रथम चयन सूची में आएगा तो उन सभी को संबंधित कॉलेज या स्कूल में नामांकन लेना अनिवार्य होगा। अगर कोई छात्र 11वीं में दाखिला नहीं लेते हैं तो उनका नामांकन रद्द हो सकता है।
ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड द्वारा इंटर नामांकन ओएफएसएस के माध्यम से किया जाता है। नामांकन से पहले बिहार बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिये गये थे। ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया 10 अगस्त तक थी। आवेदन का मौका बोर्ड ने प्रदेश भर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल से मैट्रिक उत्तीर्ण विद्यार्थी को दिया था। बताया गया कि चयन सूची प्राप्त आवेदनों में से मैट्रिक के प्राप्तांक, आरक्षण कोटि तथा उनके द्वारा दिये गये संस्थान और संकाय के विकल्प के आधार पर निकाली जाएगी। इस बार इंटर में 16 लाख से अधिक सीटें हैं। कुल 3664 कॉलेज और स्कूल में नामांकन लिया जाएगा।
हर दिन अपडेट करेंगे स्कूल-कॉलेज
इंटर दाखिला के लिए बिहार बोर्ड द्वारा सभी डीईओ, कॉलेज और स्कूल के प्राचार्य को पत्र लिखा है। बोर्ड ने सभी स्कूल और कॉलेजों को निर्देश दिया है कि इंटर नामांकन के बाद हर दिन नामांकित विद्यार्थियों का विवरण अगले दिन अनिवार्य रूप से ओएफएसएस पोर्टल पर इंट्री करें। प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकित विद्यार्थी की पूरी जानकारी ऑनलाइन बोर्ड के पास स्कूल-कॉलेज को भेजनी होगी।