सुस्त शुरुआत के बाद रिकवर हुआ शेयर बाजार, बैंकिंग स्टॉक में आई गिरावट

 नई दिल्ली 
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों में ही सुस्ती रही। सेंसेक्स की बात करें तो 150 अंक गिरकर 55,500 अंक के नीचे आ गया जबकि निफ्टी 16,550 अंक के नीचे रहा। हालांकि, कुछ देर बार ही बाजार में रिकवरी दर्ज की गई। बीएसई इंडेक्स की बात करें तो कारोबार के दौरान बैंकिंग स्टॉक लाल निशान पर थे। इनमें इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट रही।

सोमवार को शेयर बाजार का हाल: बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 145 अंक या 0.26 फीसदी के लाभ से 55,582 अंक के अपने सर्वकालिक नये उच्चस्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान इसने 55,680 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार की समाप्ति पर 33.95 अंक या 0.21 फीसदी के लाभ से 16,563 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 16,589 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया।