राजधानी में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में सुबह 9 बजे से

रायपुर।
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त रविवार को पुलिस परेड ग्राउंड में सुबह 9 बजे से गरिमामय तरीके से आयोजित होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समारोह में ध्वजारोहण करेंगे, इस अवसर पर राष्ट्रीय धुन बजायी जाएगी और गार्ड आफ आॅनर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री समारोह में जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे तथा कोरोना वारियर्स को सम्मानित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए समारोह में विशेष सावधानी बरती जा रही है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु जारी निदेर्शों का पालन किया जाएगा तथा मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का पालन किया जाएगा।