रायपुर
लोधी क्षत्रिय समाज, चंगोराभाठा (इकाई) रायपुर के तत्वाधान में लोधेश्वरधाम में अमर शहीद महारानी वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती दिवस एवं सावन झूला, भजन का कार्यक्रम 16 अगस्त 2021 सोमवार को दोपहर 12 बजे से आयोजित किया किया गया हैं। इस अवसर पर सावित्री दमाहे, दुर्गेश्वर रामायण एवं भजन मंडली द्वारा आारती प्रस्तुत की जायेगी। प्रतिवर्ष होने वाले इस कार्यक्रम में अमर शहीद महारानी वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती दिवस एवं महिलाओं द्वारा सावन गीत, म्युजिकल दौड एवं पर्यावरण बचाने के लिए संकल्प भी लिये जाएंगे। इस अवसर पर वनौषधि पौधा गिलोय, एलोवेरा का वितरण भी किया जायेगा । पूरा कार्यक्रम कोविड 19 नियमों के दायरे में होगा।
उल्लेखनीय है कि लोधी समाज द्वारा प्रतिवर्ष स्मारिका भी प्रकाशित किया जाता है जिसमें प्रकाशन हेतु सम्पूर्ण नाम, पता एवं अपने संस्थान, संगठन का दूरभाष नंबर, ई-मेल, वाट्सअप, ब्लड ग्रुप एवं अमर शहीद वीरांगना महारानी अंवती बाई लोधी, स्वामी ब्रम्हानंद लोधी की जीवनी पर आधारित स्वरचित रचना, कविता, कहानी एवं लोधी समाज के अप्रतिम योग्यता प्राप्त लोगों के अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति या संस्था की जानकारी भी भेज सकते है। इसके अलावा विवाह योग्य युवक-युवती का बायोडाटा भी प्रकाशित की जाएगी। समाज द्वारा प्रकाशित स्मारिका 2021-22 का विमोचन भी होगा। समाज द्वारा विगत यह कार्यक्रम नियमित 21 वर्षों से किए जा रहे है। इस कार्यक्रम में कोविड -19 का पालन किया जाएगा।
अमर शहीद महारानी वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती दिवस एवं सावन झूला के कार्यक्रम में क्लासी अवार्ड लोधी श्वेता मस्करे एवं महिला मंडल मंडला-बालाघाट मध्यप्रदेश की अध्यक्षसुनीता जंघेला विशेष रूप से उपस्थित रहेगी। उक्त जानकारी लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा (इकाई)रायपुर के सचिव प्रहलाद दमाहे ने जारी एक पे्रस विज्ञप्ति में दी।