सोने-चांदी के रेट में बदलाव, 42759 पर पहुंचा 22 कैरेट गोल्ड का भाव

नई दिल्ली
सर्राफा बाजारों सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी इजाफा देखने को मिल रहा है। गुरुवार के मुकाबले आज 24 कैरेट गोल्ड का भाव 149 रुपये महंगा होकर 46680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी में 306 रुपये की गिरावट देखी जा रही है। एक्सपर्ट का मानना है कि अगले 6 महीने में सोना 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर जाएगा।  जहां तक 23 कैरेट गोल्ड की बात है तो इसकी कीमत अब 46493 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड का भाव 42759 और 18 कैरेट 35010 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि, 14 कैरेट का भाव है 27308 रुपये। अगर ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से आज के रेट की तुलना करें तो सोना 9574 रुपये सस्ता है। वहीं चांदी भी पिछले साल से 13286 रुपये टूटकर 62416 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।  एक्पर्ट्स का मानना है कि सोने में निवेश का यह ठीक समय है। केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक अगर महीने-दो महीने के लिए सोने में पैसा लगाने के लिए आप सोच रहे हैं तो आप इससे दूर ही रहें, लेकिन डेढ़-दो साल के लिए सोने में निवेश कर रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय हैं।
 

उतार-चढ़ाव के बीच अगले कुछ महीने में सोने की चमक बढ़ेगी या घटेगी, के सवाल पर केडिया कहते हैं कि अगले छह महीने में सोना 50000 और एक साल में यह 54000 का लेवल तोड़ सकता है। अगले दो साल तक सोने में तेजी रहेगी, क्योंकि पिछले 20 साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो सोने में जब तेजी आती है तो दो से 4 साल तक रहती है। चाहे वह साल 2000 से 2004 की तेजी हो या 2008 से 2011 की। इस बार गोल्ड में तेजी 2020 में आई और यह 2022-23 तक रह सकती है। 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।