मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सुझाव महत्वपूर्ण – गुप्ता

रायपुर
मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले सुझाव काफी महत्वपूर्ण होते है। जिससे रेलवे प्रशासन को सुविधाओ की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने मे काफी मदद मिलती है। ये बाते रायपुर रेलवे मंडल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की आॅनलाइन बैठक मंडल रेल प्रबंधकश्याम सुंदर गुप्ता ने कही।

इस बैठक में डीआरयूसीसी सदस्यों सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक लोकेश विश्नोई (परिचालन), वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डा.विपीन वैष्णव एवं रायपुर मंडल के संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में सर्वप्रथम समिति के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डा. विपीन वैष्णव द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत परिचय कराते हुए डीआरयूसीसी मीटिंग के महत्व के बारे में बताया गया। उन्होने कहा कि डी आरयूसीसी मीटिंग रेल प्रशासन एवं यात्रियों के मध्य सेतु का काम करने वाले सदस्यों की समिति है। जिसमें वर्तमान में विभिन्न आठ श्रेणियों से 33 सदस्य नामित है, जिसमें माननीय विधायकविकास उपाध्याय सहित छत्तीसगढ़ चेंबर आॅफ कॉमर्स, ट्रेड एसोसिएशन एंड इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर एसोसिएशन, रजिस्टर्ड पैसेंजर एसोसिएशन, महाप्रबंधक द्वारा नामित सदस्य, राज्य शासन से नामित , सांसदों द्वारा नामित सदस्य, एवं कंज्यूमर प्रोटक्शन संगठन एवं दिव्यांग एसोसिएशन के सदस्य शामिल हुए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य रेल उपयोगकर्ता की समस्याओं एवं यात्री सुविधाओं एवं यात्री सुविधा विकास एवं परियोजनाओं से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श कर बैठक में लिए गए निर्णय को यथासंभव कार्यान्वित करना है, रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवाओं इन सुविधाओं के विकास एवं नई सुविधाओं के बारे में जनसाधारण के हितों से संबंधित विषयों पर विचार विमर्श किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति द्वारा समय समय पर प्राप्त होने वाले सुझावों अति महत्वपूर्ण है जिसके कारण गुणवत्ता में सुधार होता है। रायपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में लगातार विस्तार हुआ है एवं दिन प्रतिदिन यात्रियों की आवश्यकता के अनुसार रायपुर मंडल सभी सुविधाओं को उपलब्ध करा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डा. विपीन वैष्णव ने सभी सदस्यों को बहुमूल्य सुझावों के लिए आभार प्रकट करते हुए इस बैठक में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया। आप सभी अपने बहुमूल्य सुझाव हमारी टीम को देते रहे उन पर शीघ्रता से अमल किया जाएगा, जोन स्तर के निर्णयों के लिए उन्हें वहां प्रेषित किया जायेगा।