नाग पंचमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ी पारंपरिक अखाड़ा का प्रदर्शन हुआ

रायपुर,

राजधानी के मठपारा स्थित दूधाधारी अखाड़ा में आज नाग पंचमी के अवसर पर मुख्य अतिथि माधव लाल यादव ने हनुमान की पूजा अर्चना कर अखाड़ा प्रारंभ करवाया । तत्पश्चात अखाड़ा के उस्ताद श्याम लाल धीवर , वैष्णव ने लाठी और तलवार चलाया ।बच्चों ने अग्नि चक्र चलाया , भन्नती भी चालान किया गया, हवा में जंप लगाया,गया दांतों से साइकिल को उठाया गया जल भरे हुए गुंडी को दांतो से उठाया गया, युद्धाभ्यास किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे उपस्थित थे ।
यह परंपरा विगत 200 वर्षों से चली आ रही है जिसका निर्वाहन आज भी लोग कर रहे है।