कोवैक्सीन की 7 और बॉक्स पहुंची राजधानी

रायपुर
भारत बायोटेक ने कोरोना महामारी को मात देने के लिए अब राज्यों को अपनी वैक्सीन कोवैक्सीन की सप्लाई तेज कर दी है। इसी के तहत जहां सोमवार को 5 बॉक्स भेजे थे वहीं आज 7 बॉक्स और भेजे हैं इससे राज्य में टीकाकरण की गति में और तेजी आने की उम्मीद हैं।

भारत बायोटेक ने आज सुबह अपने हैदराबाद स्थित लैब से 7 बॉक्सों में फ्लाइट संख्या 6 ई-938 से अपनी कोवैक्सीन को छत्तीसगढ़ के लिए राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल के लिए भेजा। जहां छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉपोर्रेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) के अधिकारियों ने उसे अपने कब्जे में लिया सीजीएमएससी के आॅफिस लेकर पहुंचे जहां कल इन डोजों को राजधानी रायपुर के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटरों के साथ ही अन्य जिलों को भेजेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा सकें।