राजस्व संग्रहण एजेंट योजना में 515 बिजली उपभोक्ताओं से 6.58 लाख से अधिक राजस्व संग्रह

भोपाल

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 26 जुलाई से शुरू की गई राजस्व संग्रहण एजेंट योजना के सकारात्मक परिणाम मिलने शुरू हो गये हैं। बिजली कंपनी कार्यक्षेत्र में इस योजना से एक ओर जहॉं व्यक्ति/एजेंसी/संस्था को रोजगार मिल रहा है वहीं दूसरी ओर बिजली कंपनी को राजस्व वसूली में सहूलियत मिल रही है। योजना के शुरूआती रूझान बता रहे हैं कि 31 लोगों ने 515 से भी अधिक उपभोक्ताओं से 6 लाख 58 हजार से अधिक का राजस्व संग्रहण किया है और कंपनी द्वारा उन्हें कमीशन के रूप में 3 हजार 168 रूपये दिये गये हैं।

योजनांतर्गत सबसे अच्छा प्रदर्शन भोपाल वृत्त के ग्रामीण क्षेत्र की निवासी श्रीमती योग माया सक्सेना ने किया है। श्रीमती योग माया ने 172 उपभोक्ताओं से एक लाख 70 हजार से अधिक की बिजली बिल राशि जमा की है और उन्हें एक हजार रूपये से अधिक कमीशन के रूप में प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार ग्वालियर के नितिन मांझी ने 21 उपभोक्ताओं से एक लाख 8 हजार, बैतूल के प्रवीण लोखंडे ने 61 उपभोक्ताओं से 27 हजार, होशंगाबाद के विकास जुनेजा ने 34 उपभोक्ताओं से 22 हजार, बैतूल के स्वप्निल पाल ने 39 उपभोक्ताओं से 5 हजार, भोपाल के सुमित कुलश्रेष्ठ ने 32 उपभोक्ताओं से 70 हजार, होशंगाबाद के विवेक साहू ने 18 उपभोक्ताओं से 29 हजार, शिवपुरी के ऋषभ कुमार जैन ने 4 उपभोक्ताओं 20 हजार, दतिया के हेमंत कुमार तैलंग ने 6 उपभोक्ताओं से 12 हजार, गुना के बलवीर सिंह अहिरवार ने 31 उपभोक्ताओं से 30 हजार रू. की राशि वसूल की है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक  गणेश शंकर मिश्रा ने कहा है कि ऐसे नागरिक/एंजेसी/संस्था जो इस योजना के तहत एजेंट के रूप में कंपनी के साथ कार्य करना चाहते हैं वे कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि योजना के संबंध  में अधिक जानकारी के लिए नागरिक कंपनी के पोर्टल अथवा नजदीकी बिजली कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।