नई दिल्ली
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को ऐतिहासिक लॉर्ड्स ग्राउंड में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम को लॉर्ड्स टेस्ट से पहले तगड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। ब्रॉड काफ इंजरी की वजह से पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। ईसीबी ने 11 अगस्त को जानकारी दी कि ब्रॉड के दाएं काफ में इंजरी की वजह से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है। दूसरे टेस्ट से पहले ट्रेनिंग के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड को चोट लगी। इंग्लैंड ने साकिब महमूद को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। ईसीबी ने बयान जारी कर बताया कि ब्रॉड ने बुधवार को दोपहर को लंच के समय लंदन में एक एमआरआई स्कैन कराया, जिसमें उनकी चोट का पता चला।
सिराज के साथ झड़प पर जानिए क्या बोले बेयरस्टो
गुरुवार से शुरू हो रहे लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड कई खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रहा है। इंग्लैंड के सबसे अनुभुवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के भी दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। एंडरसन ने बुधवार को टीम के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया। वो फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड की टीम पहले से ही जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की कमी से जूझ रही है। इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि इंग्लैंड को गुरुवार को अपने दोनों सबसे अनुभवी गेंदबाजों(एंडरसन-ब्रॉड) के बिना मैदान में उतरना पड़ेगा। मार्क वुड के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की तरफ से प्लेइंग इलेवन में जगह पा सकते हैं। अगर एंडरसन नहीं खेलते हैं तो लंकाशायर के तेज गेंदबाज महमूद टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। महमूद ने 22 फर्स्ट क्लास मैचों में 65 विकेट लिए हैं। इससे पहले हाल ही में साकिब महमूद ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 9 विकेट चटकाए और काफी प्रभावशाली दिखे। गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ पर छूटा था।