अपने बहुत बिजी रूटीन पर अमिताभ बच्चन ने बताया उनकी बॉडी किसी रेस्पॉन्ड कर रही है

 बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन कई सालों से क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' होस्ट करते नजर आ रहे हैं. इस बार भी यह शो अपने नए सीजन के साथ तैयार है. हाल ही में सोनी टीवी ने अनाउंस किया कि शो 23 अगस्त से टीवी पर प्रसारित होना शुरू होगा. साल 2000 से बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन इस शो से जुड़े हुए हैं. एक बार फिर वह इस शो को होस्ट करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 

हाल ही में बिग बी ने शो से खुद की एक फोटो शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "वापसी, साल 2000 से हर साल यहां वापसी कर रहा हूं. यानी 21 साल , जिंदगी भर के लिए. उन सभी का शुक्रिया जो इस गेम शो का हिस्सा रहे, मेरा यह लुक बनाया." इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर इस शो के सेट की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. साथ ही बताया कि गेम शो को होस्ट करते हुए या शूटिंग करते हुए वह कोरोनावायरस को लेकर क्या सावधानियां बरत रहे हैं. 

केबीसी 13 के साथ कर रहे 'ब्रह्मास्त्र' पर काम

बता दें कि अमिताभ बच्चन केवल इस गेम शो की शूटिंग ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि फिल्ममेकर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के काम में भी व्यस्त हैं. एक्टर ने 'ब्रह्मास्त्र' की स्टोरी बुक को लेकर एक फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि केबीसी में मेरा पूरा दिन जाता है, इसके बाद फिल्म की स्टोरी बुक कुछ घंटे लेती है. दोनों के बीच मेरी पूरी एनर्जी चली जाती है. थका हुआ महसूस करता हूं. हालांकि, इन दोनों को करना मेरे लिए काफी थॉट प्रवोकिंग (विचारोत्तेजक) होता है. 

मालूम हो कि अमिताभ बच्चन के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं. वह इमरान हाशमी, रिया चक्रवर्ती और क्रिस्टल डिसूजा की फिल्म 'चेहरे' का भी हिस्सा हैं जो जल्द ही रिलीज होगी. इसके अलावा एक्टर विकास बहल की फिल्म 'गुडबाय' को लेकर भी व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ नीना गुप्ता नजर आने वाली हैं, जिसे लेकर एक्ट्रेस काफी उत्साहित महसूस कर रही हैं.